प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया मोतीपुर एसएच 86 में सोमवार की दोपहर महमदपुर चकिया में ग्रामीण सड़क में एक बिजली के पोल के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने घटनास्थल का छानबीन की. शव किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त का लग रहा था. शव अर्धनग्न अवस्था में था. हाथ और पैर कुछ जगह झुलसे हुए थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अर्ध विक्षिप्त युवक के पोल पर चढ़ने के कारण है टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हुई हो. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विगत दो दिनों से आसपास विक्षिप्त अवस्था में घूमते हुए देखा गया था. काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल और शव की स्थिति देखने के बाद मृतक के बिजली के चपेट में आने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. मृतक के हाथ और पैर झुलसे हुए थे. शरीर के किसी भी हिस्से को छूने पर चमड़ा हट रहा था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें