घर के लोग शादी समारोह में गये थे, पिता घर पर अकेले थे मृतक के पुत्र ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की मानिकपुर नरोत्तम पंचायत में शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में वृद्ध का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान शेरना बसतपुर निवासी 68 वर्षीय मो शकूर के रूप में की गयी. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मो शकूर का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन की. मृतक के पुत्र मो आरजू ने पुलिस को बताया कि घर के लोग शादी समारोह में गये थे. उनके पिता मो शकूर घर पर अकेले थे. सुबह के समय उनका शव फंदे से लटके होने की सूचना मिली. उसके बाद वे लोग घर लौटे तो शव लटका हुआ था. मो आरजू ने पुलिस को बताया कि घर के समीप चापाकल गाड़ने के बाद बगल के जमीन वाले ने चापाकल हटाने को लेकर जान मारने की धमकी दी थी. दो दिनों से उसके पिता घर पर अकेले थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी और शव को लटका दिया गया. पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर ने घटना को दुखद बताते हुए परिवार को सांत्वना दी. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के पुत्र ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा. रामनाथ प्रसाद ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें