Muzaffarpur : लदौरा मध्य विद्यालय में अज्ञात महिला का मिला शव

Muzaffarpur : लदौरा मध्य विद्यालय में अज्ञात महिला का मिला शव

By ABHAY KUMAR | April 18, 2025 9:40 PM
feature

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लदौरा में शुक्रवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिला. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों का हुजूम विद्यालय परिसर में उमड़ पड़ा. लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. सूचना पर तुर्की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का शव विद्यालय के किचन के बरामदा पर मिला है. महिला के गले पर गहरे काले रंग का निशान मिला. इससे पुलिस को यह आशंका है कि महिला ने आत्महत्या कर ली होगी अथवा महिला की गला दबाकर हत्या की गयी होगी. दोनों स्थिति में दोषी ने बचने के लिए या साक्ष्य को खत्म करने की नीयत से शव को लाकर विद्यालय में फेंक दिया है. वहीं ग्रामीणों ने हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंकने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद ने बताया कि पुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल महिला के शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गुड फ्राइडे के कारण विद्यालय बंद था, जिससे देर शाम महिला का शव होने की जानकारी मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version