औराई. थाना क्षेत्र की धरहरवा पंचायत के कटौझा निवासी केदार साह (55) का शव बुधवार की दोपहर मीनापुर थाना के झपहां स्थित रेललाइन के समीप पाया गया. शव मिलने की सूचना पर परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया. मृत केदार साह आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी के पति थे़ औराई स्थित सीडीपीओ कार्यालय से उनका बेहतर तालमेल था. शव मिलने की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पूर्वे, पंसस प्रतिनिधि ध्रुव पासवान, अशोक कुमार समेत परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गये. परिजनों ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद वे सुबह आठ बजे घर से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे़ मगर उनका शव झपहां में कैसे मिला, यह जांच का विषय है़ वहीं देर शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्हें चार बेटी व दो बेटे हैं. बताया गया कि सेविका के पति होने के कारण केदार साह (मृतक) औराई स्थित सीडीपीओ कार्यालय के मुख्य राजदार थे़ वे आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व कार्यालय के बीच संवाद स्थापित करने का काम थे़
संबंधित खबर
और खबरें