प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी चौक के पास शनिवार को गोपालगंज से मुजफ्फरपुर आ रही एक बस का टायर फट गया़ इसके बाद बस अनियंत्रित होकर फोरलेन की डिवाइडर से टकरा गयी. घटना में करीब दो दर्जन यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ स्थानीय लोगों ने यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला और अस्पताल भेजा़ वहीं घटना के बाद बस छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एनएचएआई कर्मियों ने किरान मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त बस को हाइवे से हटवाया. सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य स्थान की ओर भेजवाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें