कटरा़ प्रखंड के यजुआर बड़ी पोखर के निकट बारात जा रहे वाहन के अगला चक्का की हवा निकल जाने से अनियंत्रित होकर 10 फुट गड्ढे में गिर गया, जिससे छह लोग घायल हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के बसंत से बारात लेकर पुपरी जा रहे वाहन का अगला चक्का पंचर होने के कारण सड़क किनारे पलट गया़ वाहन में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे, जिसमे पांच लोग को चोट आयी़ मो राजा के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. घायल सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएचले जाया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घायलों में बसंत निवासी मो राजा को गंभीर चोट आयी, जबकि मो एहतिशाम, मो यीशु, मो अदनान, मो इमामुद्दीन को भी हल्की चोट आयी. चालक घटना के बाद फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें