: शादी के पांच माह बाद ही अपने रिश्ते के युवक के साथ हो गयी थी फरार
: काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच कर पीड़ित पति ने लगायी इंसाफ की गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर शादी के पांच माह बाद ही सात फेरों के सातों वचन को तोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता 15 साल बाद तीन बच्चों के साथ अपने पति के घर पहुंच गयी. अब वह अपने पति के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है. महिला का कहना है कि उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया है. पति मुझे तलाक नहीं दिया था. हम अपने पति के घर में ही रहेंगे, मेरा तीनों बच्चा भी साथ रहेगा. 15 साल बाद लौटी पत्नी की धमकी से पति मानसिक रूप से परेशान चल रहा है. घर में नहीं रखने पर केस करके जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही है. इससे पति दहशत में है. वह मंगलवार की दोपहर काजीमोहम्मपुर थाने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी जमादार लुमेश यादव को दी. पुलिस ने उसको समझाया कि पहले सामाजिक स्तर पर मामले को सुझलाने की कोशिश करें. अगर, फिर भी बात नहीं बनी तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
दिल्ली के प्रेमी के साथ कटरा से भागी महिला पकड़ायी, हाइवोल्टेज ड्रामा
सात साल से दिल्ली में दोनों के बीच में चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस को दिये जानकारी में महिला के पति ने बताया कि वह दिल्ली में ही किराये पर कमरा लेकर काम करता था. आरोपी युवक उसका पड़ोसी था. जब वह काम करने जाता था तो वह उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसकी जानकारी हुई तो वह अपनी पत्नी को एक माह पहले कटरा वापस भेज दिया. इस बीच उसकी पत्नी सोमवार को दिल्ली से उस लड़के को बुला लिया. और घर से चोरी छिपे उसके साथ निकल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है