फोटो माधव ::: 42
::: सफाई और रोशनी की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, शहर में प्रवेश करते ही दिखेगी चमक
::: खराब हाइमास्ट को ठीक करने के साथ कूड़े के लगे अंबार को उठाने में जुटा निगम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अब मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को निराशा नहीं होगी. शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को चकाचक बनाने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है. सफाई से लेकर रोशनी तक की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश के लिए रामदयालुनगर, कच्चीपक्की, जेल चौक, मिठनपुरा लेप्रोसी मिशन चौक, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल और भगवानपुर जैसे कई महत्वपूर्ण प्वाइंट हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति में लिए गये निर्णय के बाद नगर निगम ने शहर से सटे पंचायत क्षेत्रों के एंट्री प्वाइंट की साफ-सफाई कराने के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था करने का फैसला लिया है. इससे शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को एक सुखद अनुभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है