मौसम में बदलाव
– पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा है मौसम का मिजाज- मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की दी है सलाह
Muzaffarpur news
बारिश व ओलावृष्टि भी हुई थी
10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. विभाग ने तेज हवा व वर्षा की संभावना के मद्देनजर किसानों को गेहूं काटने व दौनी करने में सावधान रहने की सलाह दी है. बताते चलें कि हाल के दिनों में मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से सूबे के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि भी हुई. इससे तापमान में गिरावट भी आ गयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम का उतार-चढ़ाव कर रहा है बीमार
–
ओपीडी : दस में से दो मरीज खांसी बुखार के
मुजफ्फरपुर.
डॉक्टरों की मानें तो ऐसे मौसम में डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होने का खतरा रहता है. सरकारी व निजी अस्पतालों में भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं. इसके अलावा वायरल बुखार के मरीज भी बढ़े हैं. ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. मई की तरह ही अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. इसके साथ ही गर्म हवा भी चल रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में एक सप्ताह पहले करीब 1100 मरीजों की ओपीडी हो रही थी, जो अब 1300 है. गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा मरीज बुखार खांसी के आ रहे हैं. बच्चों में उल्टी, दस्त व वायरल बुखार के केस ज्यादा हैं. सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मयी शर्मा ने बताया कि बच्चों में डायरिया के केस सबसे ज्यादा है. 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीज डायरिया के आ रहे हैं. इसके बाद वायरल बुखार, जुकाम व खांसी के मरीज होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है