भीगेगा शहर, अगले 48 घंटे में होगी बारिश

धूप की धमक कम होने के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटों में अधिकांश जगहों पर वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है.

By Anuj Kumar Sharma | March 21, 2025 8:57 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बादलों के घिरने के साथ शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया. धूप की धमक कम होने के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटों में अधिकांश जगहों पर वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने 25 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दो दिन बादल छाये रहने के आसार हैं. उसके बाद मौसम साफ हो सकता है. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version