शिकायती पत्र का कॉलेज निरीक्षक ने किया खंडन, बोले- आरोप तथ्यों से परे

शिकायती पत्र का कॉलेज निरीक्षक ने किया खंडन, बोले- आरोप तथ्यों से परे

By ANKIT | May 9, 2025 8:34 PM
an image

फोटो – दीपक

– एमएलसी दिनेश सिंह ने राजभवन को पत्र लिखकर लगाया था राशि के विचलन का आरोप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऐसे में 50 लाख की अवैध निकासी का आरोप गलत है. कॉलेजों की जांच में भी मानक का पूरा पालन किया गया है. 72 कॉलेजों ने सरकार के पोर्टल पर आवेदन किया था. इसमें से दो ने दो-दो बार आवेदन किया था. 70 में से 17 ने भौतिक सत्यापन से इन्कार कर दिया. 53 में से 17 कॉलेज मानक पर खरे नहीं उतरे. अंतिम रूप से सिर्फ 12 कॉलेजों को मानक पर सही बताया गया है. ऐसे में कॉलेजों की जांच में मानक का पालन किए बिना ही संबद्धता की अनुशंसा का आरोप पूरी तरह निराधार है. लगाए गए ये आरोप तथ्यों से परे हैं और भ्रम पैदा कर रहे हैं. विवि के शिक्षकों की मर्यादा को तार-तार करने की कोशिश की गयी है.

कमीशंड प्राचार्यों ने की आरोप की भर्त्सना

मुजफ्फरपुर.

एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में कमीशंड प्राचार्य एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें कमीशंड प्राचार्यों ने सहभागिता दी. प्राचार्यों ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के निराधार आरोप विवि की कार्य संस्कृति को प्रभावित करते हैं. आरोप लगाया गया है कि 42 कॉलेजों के प्राचार्यों से प्रति माह लेवी वसूली जाती है. इसपर प्राचार्यों ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कुलपति नकेल कस रहे हैं. विवि तेजी से आगे बढ़ रहा है. बैठक में नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार, यमुनी लाल कॉलेज के प्राचार्य प्रो नंदकिशोर प्रसाद, जीवछ कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामनरेश पंडित, देवचंद कॉलेज के प्राचार्य प्रो तारकेश्वर पंडित के साथ ही आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो ममता रानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

सक्षम प्राधिकार से के पास पहुंचाएंगे आपत्ति

मुजफ्फरपुर.

अंगीभूत काॅलेजों के प्राचार्यों ने आरडीएस काॅलेज में बैठक कर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. प्राचार्यों ने कहा कि एमएलसी की ओर से निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाया गया है. प्राचार्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया. कहा कि वीसी व सक्षम प्राधिकार के पास अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे. मौके पर आरडीएस काॅलेज की प्राचार्य डाॅ अनीता सिंह, एमडीडीएम की प्राचार्य डाॅ कनुप्रिया, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अभय सिंह, नीतीश्वर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ मनोज सिंह, रामेश्वर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ ब्रह्मचारी व्यासनंदन शास्त्री, डाॅ राकेश सिंह, डाॅ अमिता शर्मा, एसएलके के प्राचार्य डाॅ वीरेंद्र चौधरी समेत अन्य उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version