कोर्स वही, जो उद्योग मन भाए

कोर्स वही, जो उद्योग मन भाए

By ANKIT | July 5, 2025 7:17 PM
an image

दीपक – 12, 13

कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने की समारोह में शिरकत

लंगट सिंह कॉलेज का तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शनिवार को समाप्त हुआ. अंतिम दिन “छात्रों के समग्र विकास में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका ” विषय पर सेमिनार हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. एमआइटी के प्राचार्य प्रो एमके झा मुख्य अतिथि थे. नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज व आरबीबीएम कॉलेज की प्रो ममता रानी बतौर विशिष्ट अतिथि आयीं. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान केवल डिग्री बांटने का केंद्र नहीं हैं, यह छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच है. हमें छात्रों में न केवल अकादमिक उत्कृष्टता विकसित करनी है, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी व नेतृत्व क्षमता का भी संचार करना है.

उद्योग व इसके ट्रेंड को समझना होगा

मुख्य अतिथि प्रो एमके झा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में उच्च शिक्षण संस्थानों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कोर्स तैयार करने चाहिये. हमें छात्रों को रोजगारपरक कौशल से लैस करना होगा ताकि वे न केवल नौकरी पाने वाले बनें, बल्कि नौकरी पैदा करने वाले भी बनें. उन्होंने कहा कि नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना समय की मांग है.

नैतिकता व मानवीय मूल्य भी जरूरी

नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्रों में नैतिकता और मानवीय मूल्यों का संचार करना चाहिये. शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदार व संवेदनशील नागरिक तैयार करना भी है. उन्होंने छात्रों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित किया. प्रो ममता रानी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जहां इ-लर्निग के विभिन्न माध्यम सुलभ हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि क्लास रूम शिक्षण का कोई विकल्प नहीं है. यह छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक व भावनात्मक रूप से भी परिपक्व बनाता है.

डाक्यूमेंट्री दिखायी, विकास यात्रा झलकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version