रेलवे में नौकरी के लिए ठगी रैकेट के मास्टरमाइंड दादा समेत तीन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

The court took cognizance of three people including mastermind Dada

By Premanshu Shekhar | April 3, 2025 8:31 PM
an image

न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार ने लिया संज्ञान मास्टरमाइंड सचिंद्र शर्मा उर्फ दादा, अमित कुमार उर्फ लव व सोनू मुस्कान पर बेला पुलिस ने 29 अक्तूबर, 2024 को कोर्ट में किया था चार्जशीट दाखिल संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे में स्पाॅर्ट्स कोटा से नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर बेरोजगारों से ठगी का कई राज्यों में रैकेट संचालित कर रहे आरोपित सचिंद्र शर्मा उर्फ दादा, सोनू मुस्कान और अमित कुमार उर्फ लव के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनय कुमार ने भादवि की धारा -420, 467, 468, 471, 472, 120 बी /34 मे संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई के लिए 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. सचिंद्र शर्मा उर्फ दादा अमित कुमार उर्फ लव एवं भजन गायिका सोनू मुस्कान के विरुद्ध बेला पुलिस ने भादवि की धारा – 420, 467, 468, 471, 472, 120 बी/34 के तहत 29 अक्तूबर, 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, तब से यह मामला संज्ञान के बिंदू पर सुनवाई के लिए चल रहा था. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला बांध निवासी सचिंद्र शर्मा अभी जेल में बंद है. वहीं बोकारो के सेक्टर 12 थाना के 61 डी आदर्श कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी अमित कुमार उर्फ लव एवं सोनू मुस्कान जमानत मिलने के बाद से जेल से बाहर हैं. सचिंद्र शर्मा मूल रूप से औराई के भरथुआ गांव के निवासी हैं. चार्जशीट में स्पष्ट किया गया था कि सचिंद्र शर्मा बेरोजगारों से ठगी करने के बाद उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देता था. झांसा देने के लिए पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन और सासाराम रेलवे जंक्शन के पास फर्जी ट्रेनिंग सेंटर खोल रखा था. इस फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में लोको पायलट की ट्रेनिंग दी जाती थी. फर्जीवाड़ा रैकेट में शामिल दानापुर रेलवे जंक्शन के कर्मचारी कबीर और वर्धमान जंक्शन के कर्मचारी बिंदा बिहारी वर्मा व अन्य की संलिप्तता की अभी पुलिस पूरक जांच कर रही है. इन दाेनों के सत्यापन के लिए बेला पुलिस की टीम लगी है. वहीं अब तक बेला पुलिस सासाराम में ठगी के शिकार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने वाले शातिर की पहचान नहीं कर पाई है. ट्रेनिंग देने वाला शातिर भी रेलवे का कर्मचारी बताया जा रहा है. सासाराम के प्रशिक्षण केंद्र से पुलिस ने आपत्तिजनक रेलवे के गोपनीय कागजात भी जब्त किये थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version