: प्रतिबंधित होने के बावजूद ऑन डिमांड हो रही सप्लाई
क्या है ई- सिगरेट
: सांस लेने में परेशानी, खांसी और गले खराश पैदा करती है. साथ ही वेपिंग से आंख गले और नाक में जलन होती है.
: ई- सिगरेट से फेफड़ों में जलन, सूजन और नुकसान हो सकता है. हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है. इसमें निकोटिन होता है जो अत्यधिक नशे की लत है और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकती है.
2019 में पूरे देश में लगा था बैन
18 सितंबर 2019 को पूरे देश में ई- सिगरेट पर बैन सरकार ने लगा दिया था. इसके उत्पाद , निर्माण , आयात, निर्यात, भंडारण, वितरण और परिवहन पर निषेध अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. इसका उल्लंघन करने पर एक वर्ष तक सजा कैद या एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है. ई- सिगरेट के भंडारण पर छह महिने की कैद या 50 हजार का जुर्माना हो सकता है.
डॉ. नवीन कुमार, फिजिशियन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है