वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर गलत सूई देने से चार माह के मासूम की मौत होने पर जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में बच्चे की नॉर्मल डेथ बताया है. साथ ही लिखा है कि उसी वॉयल से छह बच्चों को सूई दी गयी थी. इसमें पांच बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ऐसे में चार माह के इस बच्चे की मौत भी सूई देने के बाद नहीं हुई है. उसकी डेथ नॉर्मल है. इस जांच रिपोर्ट को पीएचसी प्रभारी ने जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में सौंपा हैं. शिवराहा वासुदेव निवासी देवलाल राय की पत्नी पूनम देवी ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई को एएनएम ने खबर भेजकर उसे बच्चे के साथ बुलाया था. तब बच्चे को बुखार था. यह बात एएनएम को बताया और कहा कि अभी सूई नहीं दें. फिर भी उसे सूई दे दी गयी. आधे घंटे में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पूनम ने दावा किया है कि गलत सूई से ही बच्चे की मौत हुई है. इसके बाद अहियापुर थाने में शिकायत भी की थी. इसमें एक एएनएम को नामजद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें