: वैशाली जिला का मामला होने के कारण वहां की उत्पाद टीम को सौंपा : ट्रक के अंदर बने दो केबिन से 112 कार्टन विदेशी शराब जब्त संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात एक ट्रक का पारू से पीछा करना शुरू किया. 30 किमी से अधिक पीछा करने के बाद वैशाली जिला के लालगंज मलंग चौक से सात किमी आगे ट्रक को रोका गया. लेकिन, घटनास्थल वैशाली जिला का होने के कारण वहां की उत्पाद टीम को बुलाया गया. वैशाली उत्पाद टीम ट्रक को जब्त कर ले गयी है. ट्रक के अंदर दो विशेष चेंबर बना हुआ था. इसमें 112 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. वैशाली उत्पाद टीम शराब धंधेबाज व उसके कनेक्शन को चिह्नित करने में जुट गयी है. उत्पाद थानेदार दीपक सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम बुधवार की रात गश्ती में थी. इस बीच गुप्त सूचना मिली की पारू से एक ट्रक जिसमें शराब लोड है गुजरने वाली है. सूचना के आलोक में टीम ने पारू इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ायी. इस बीच एक ट्रक उत्पाद टीम को देखकर गाड़ी तेजी से भगाने लगा. उत्पाद टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी. इस बीच 30 किमी दूर लालगंज के मलंग चौक के पास गाड़ी को पकड़ा गया. वैशाली उत्पाद टीम पूरे कनेक्शन को जांच कर रही है. —————————————————————– उत्पाद टीम ने दो महिला समेत आठ शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर . उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले 24 घंटे में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में दो महिला समेत आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. अहियापुर के मुरादपुर से 78 बोतल शराब के साथ तीसरी बार महिला धंधेबाज सरिता देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, उसके पड़ोस से 10 बोतल शराब के साथ सीमा देवी को दबोचा गया है. इस बीच स्टेशन रोड से यूपी से ट्रेन की शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाज को दबोचा गया. उनकी पहचान कुढ़नी के चंद्रहट्टी के प्रिंस कुमार व सदर थाना के अतरदह से सुमित कुमार को दबोचा गया है. दोनों पिट्ठू बैग के अंदर 48 बोतल शराब रखे हुए थे. इसके अलावा अलग- अलग जगहों से चार और धंधेबाज को दबोचा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें