मुजफ्फरपुर. उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले वन विभाग की टीम पताही हवाई अड्डा सोमवार को पहुंची. डीएफओ के निर्देश के आलोक में टीम ने हवाई अड्डा के आसपास जंगली जानवर का रेस्क्यू किया. इस दौरान पेड़ पौधे पर व आसपास में पक्षी का ठहराव भी देखा. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने वन क्षेत्र पदाधिकारी साहेबगंज नीतिकेश कुमार के साथ रेस्क्यू टीम के प्रभारी नवरत्न कुमार झा, रजनीश कुमार, शशि शेखर, वनरक्षी चिंटू पंडित, उज्ज्वल सिंह,मंटू कुमार व अन्य सभी लोगों के सहयोग से हवाई अड्डे के चारों तरफ और आसपास के जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पेड़ पौधों पर वन्य प्राणियों के प्रवास और मधुमक्खी के छत्ते वगैरह को काफी दूर तक दूरबीन के सहारे देखा. जहां भी टीम को रेस्क्यू में शंका हुई, उसे ठीक करने का निर्देश डीएफओ ने टीम को दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें