फोटो 16-17
अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश की संभावना है. इससे तापमान में और गिरावट आने व मौसम के खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है. यह बारिश किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, खासकर उन फसलों के लिए जिन्हें पानी की जरूरत है.
अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम
वर्षा:
अगले 24 से 48 घंटे तक उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है.तापमान:
हवा:
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.59.4 एमएम हुई बारिश
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अब तक 59.4 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. इस बदले हुए मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपनी फसलों की निगरानी करें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जानेवाली आगे की सूचनाओं पर ध्यान दें. हल्की बारिश उन फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है जिन्हें मध्यम पानी की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है