: काजीमोहम्मदपुर थाना के जकरिया कॉलोनी की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा जकरिया काॅलाेनी में चाेराें ने मो. सज्जाद के बंद घर काे निशाना बनाते हुए पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय गृहस्वामी अपना इलाज कराने के लिए पत्नी निकहत के साथ कोलकाता गए थे. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर उनके रिश्तेदार माे. रिजवान को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जानकारी मिलने पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की. पुलिस काे दी जानकारी में रिजवान ने बताया है कि उनकी बहन व बहनोई घर पर नहीं थे. वे लाेग 31 मार्च काे कोलकाता इलाज कराने के लिए निकले थे. पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. जब वह बहन के घर पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखा करीब चार लाख रुपये के जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी थी. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें