गृहस्वामी इलाज कराने गए थे कोलकत्ता, घर से उड़ायी पांच लाख की संपत्ति

गृहस्वामी इलाज कराने गए थे कोलकत्ता, घर से उड़ायी पांच लाख की संपत्ति

By CHANDAN | April 7, 2025 9:35 PM
feature

: काजीमोहम्मदपुर थाना के जकरिया कॉलोनी की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा जकरिया काॅलाेनी में चाेराें ने मो. सज्जाद के बंद घर काे निशाना बनाते हुए पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय गृहस्वामी अपना इलाज कराने के लिए पत्नी निकहत के साथ कोलकाता गए थे. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर उनके रिश्तेदार माे. रिजवान को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जानकारी मिलने पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की. पुलिस काे दी जानकारी में रिजवान ने बताया है कि उनकी बहन व बहनोई घर पर नहीं थे. वे लाेग 31 मार्च काे कोलकाता इलाज कराने के लिए निकले थे. पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. जब वह बहन के घर पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखा करीब चार लाख रुपये के जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी थी. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version