:: कोर्स पूरा हाेने के बाद दूसरे कोर्स में दाखिला ले लेती हैं छात्राएं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एक कोर्स पूरा होते ही दूसरे में दाखिला :
कुछ छात्राएं एक कोर्स पूरा होते ही दूसरे किसी कोर्स में दाखिला ले लेती हैं. डिप्लाेमा और सर्टिफिकेट कोर्स के नाम पर भी छात्राएं कमरों में काबिज हैं. इन छात्राओं को चिह्नित कर छात्रावास से बाहर करने की तैयारी चल रही है. इधर, छात्रावास खाली करने की अधिसूचना के बाद से कई लाेग विवि के अधिकारियों के पास पैरवी लेकर पहुंच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है