रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कहा, मुजफ्फरपुर जंक्शन 15 महीने में बनेगा वर्ल्ड क्लास

The junction will become world class in 15 months

By LALITANSOO | July 18, 2025 9:09 PM
an image

जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान बताया कि पुनर्विकास योजना का करीब 60 फीसदी काम पूरा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन का बहुप्रतीक्षित विश्व-स्तरीय पुनर्विकास कार्य अगले 15 महीनों में पूरा हो जाएगा. यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह सीइओ सतीश कुमार ने जंक्शन के निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे इस कार्य का लगभग 60 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अपने निरीक्षण के दौरान, सतीश कुमार ने सर्कुलेटिंग एरिया में बन रही मुख्य बिल्डिंग सहित पूरे प्रोजेक्ट के नक्शे का बारीकी से मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य बेहतरीन तरीके से चल रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन एक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट नहीं है, जिस कारण योजना को पूरा करने में थोड़ी देरी हो रही है. निरीक्षण के दौरान इसीआर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद, डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव, स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीसीआइ नीरज पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा सहित जोन व मंडल के लगभग अधिकारी उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर-देवघर: वंदे भारत व नमो भारत की भी संभावना

समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण पर जोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version