: अधीक्षण अभियंता ने ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर को चिह्नित कर कार्रवाई का दिया निर्देश
नहीं थम रही बिजली की आवाजाही
बिजली की आवाजाही कमने का नाम नहीं ले रही है. शाम पांच बजे से देर रात 2 बजे तक यह आवाजाही लगी रहती है. इस भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान हैं. घर में एसी लगाने के बावजूद उन्हें राहत नहीं है. यह शिकायत किसी खास इलाके की नहीं, बल्कि चारों ओर की है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि रात में फॉल्ट होने पर जेई फोन नहीं उठाते हैं, जब वह कंपनी के शिकायत नंबर पर फोन करते हैं तो हमेशा व्यस्त बताता है. ऐसे में वह करें तो क्या करें. ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब है. जिले में चारों ओर ग्रामीण इलाकों में रोज आधा दर्जन से अधिक जगहों पर ग्रामीण उपभोक्ता प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं. छोटे मोटे फॉल्ट को दुरुस्त करने में घंटों समय लग रहा है. बिजली की खपत भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिले में बिजली खपत एवरेज 350 मेगावाट के आसपास है. कभी 5 से 8 मेगावाट अधिक तो कभी कम रहता है. रविवार को थोड़ी सी हवा चलने से गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली तो हवा चलने के कारण बिजली की ट्रिपिंग बहुत बढ़ गयी.
उपभोक्ता यहां करें शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है