मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना परिसर में रविवार की दोपहर एक प्रेमी जोड़े ने थाने पर जमकर हंगामा किया. युवती अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी थी, जबकि उसके परिजन इसका कड़ा विरोध कर रहे थे. मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब परिजनों की नाराजगी देख युवती ने ब्लेड से अपने हाथ पर वार कर लिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े को परिजन थाने ले कर आए. पुलिस और परिजनों ने उसे रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. करीब दो घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और युवती अपने प्रेमी के साथ चली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें