जंक्शन पर महिला यात्री के गले से चेन खींच कर भागा बदमाश

जंक्शन पर महिला यात्री के गले से चेन खींच कर भागा बदमाश

By Navendu Shehar Pandey | March 20, 2025 1:03 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

आउटर के अलावे अब झपट्टामार गिरोह के बदमाश जंक्शन पर भी सक्रिय हो गये हैं. बुधवार को दोपहर के समय एक महिला यात्री के गले से चेन खींच कर बदमाध भाग गये. दोपहर के समय गाड़ी संख्या-15706 नयी दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर गाड़ी प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर खड़ी थी. जिस समय यह घटना हुई, जिसके बाद आशा देवी नाम की महिला जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगी. उनके साथ बेटी थी. शोर होने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर तैनात पुलिस कर्मी महिला को पहले आरपीएफ पोस्ट पर लेकर पहुंचे. उन्हें शांत कराया गया. महिला यात्री ने बताया कि वह पिपरा कोठी की रहने वाली है. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस से बेटी के इलाज के संदर्भ में समस्तीपुर जा रही थी. जैसे ही कोच में प्रवेश करने लगी, पीछे से किसी ने गले का चेन खींच लिया. मामले में आरपीएफ व जीआरपी की ओर से छानबीन की जा रही है. बता दें कि हाल में खबड़ा गुमटी से लेकर मझौलिया से माड़ीपुर तक झपट्टामार गिरोह रेलवे ट्रैक के किनारे सक्रिय है, जिसमें हाल में कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version