पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर कारोबारी की पत्नी से चेन लूटी, फायरिंग कर फरार हुआ बदमाश

पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर कारोबारी की पत्नी से चेन लूटी, फायरिंग कर फरार हुआ बदमाश

By PRASHANT KUMAR | June 9, 2025 8:44 PM
an image

: मिठनपुरा के पानी टंकी चौक से सटे जायसवाल कॉलोनी की घटना

: नगर डीएसपी वन व थानेदार मौके पर पहुंच कर की छानबीन

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा के जायसवाल कॉलोनी में सोमवार की सुबह चेन लूट के दौरान अपराधी ने महिला मंजू झा (33) के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गयी. अपराधी ने गले से सोने की चेन लूट ली. लोगों को जुटता देखकर बदमाश ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. फिर, बाइक घुमाकर पानी टंकी चौक से क्लब रोड होते हुए मिठनपुरा चौक की ओर फरार हो गये. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से मंजू झा को जख्मी हालत में इलाज के लिए जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी व मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में अपराधी की तस्वीर मिली है. उसके हुलिया के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है.

चिल्लाने पर भी कोई मदद को नहीं आया आगे

सीमा देवी, नगर डीएसपी वन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version