पंकज मार्केट से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कल्याणी के पास से बरामद

The motorcycle was recovered from Kalyani

By SUMIT KUMAR | April 3, 2025 8:54 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंकज मार्केट से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कल्याणी के पास से बरामद कर ली गयी है. साथ ही चोरी करने वाला एक शातिर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मुसहरी के बड़ी कोठियां निवासी लक्की कुमार के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उसके खिलाफ सिवाईपट्टी इलाके के रहने वाले अनमोल कुमार ने नगर थाने में गुरुवार को एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें पुलिस को बताया है कि बुधवार को वह अपने दोस्त के मोटरसाइकिल से पंकज मार्केट स्थित नाना के घर पर गया था. बाहर में मोटर साइकिल खड़ी कर घर के अंदर गया. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब था. खोजबीन के दौरान अगले दिन यानी गुरुवार को कल्याणी चौक के पास देखा कि एक लड़का उसका मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था. इसके बाद नजदीक जाकर देखा तो वह मोटरसाइकिल उसी का था. जिसके बाद उस लड़के को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार को वह पंकज मार्केट के पास से इस मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इसके बाद नगर थाने की पुलिस को बुलाकर मोटरसाइकिल के साथ उस लड़के को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल उसे नगर थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन की जांच कर एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर आगे की कवायद की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version