भारतीय ज्ञान परंपरा से ही प्रशस्त होगा विकसित भारत का मार्ग : डॉ राजेश्वर

The path to developed India will be paved

By ANKIT | May 19, 2025 10:12 PM
feature

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के तुर्की स्थित अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आधुनिक भारत के निर्माण में भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्त्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय के नव-नामांकित प्रशिक्षुओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी रखा गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के उपनिदेशक डॉ राजेश्वर कुमार ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को भारतीय ज्ञान परंपरा की आवश्यकता है. भारतीय ज्ञान परंपरा में ही सभी प्रकार की राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने का सामर्थ्य है. प्रत्येक देश की शिक्षा वहां की प्रकृति, संस्कृति और प्रगति के अनुरूप होनी चाहिए, लेकिन ज्ञान सार्वभौमिक सत्य है वह देश और काल से निरपेक्ष होता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन से भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा. कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्वधा प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के अन्य शिक्षक और प्रशिक्षु मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version