मॉडल अस्पताल में पर्ची कटवाने में देरी से हंगामा, सीएस ने किया औचक निरीक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ और पर्ची कटवाने में हो रही देरी से मंगलवार को हंगामा शुरू हो गया. मरीजों के हंगामे की खबर मिलते ही सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार खुद ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) पहुँचे. उन्होंने पर्ची काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को जल्द से जल्द पर्ची बनाने का निर्देश दिया और लाइन में लगे मरीजों को शांत करते हुए सभी को उचित इलाज मिलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मरीज शांत हुए. डॉक्टर गायब मिले, सीएस ने जताई नाराजगी इसके बाद सीएस ने ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान, उन्हें कई जगह डॉक्टर नदारद मिले तो कहीं डॉक्टर अपने चैंबर से उठकर चले गए थे. ऐसे में मरीज चैंबर के बाहर डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे. सीएस ने वहां मौजूद कर्मचारियों से डॉक्टरों के बारे में पूछा तो बताया गया कि वे अभी तुरंत चैंबर से बाहर निकले हैं. सीएस ने लाइन में खड़े मरीजों से भी बात की और उनकी परेशानी जानी. ऑपरेशन थिएटर से खुश, वार्ड में डॉक्टर के राउंड न लगाने पर भड़के सीएस ने इमरजेंसी और ओटी (ऑपरेशन थिएटर) का भी जायजा लिया. आईओटी (इंटीग्रेटेड ऑपरेशन थिएटर) को देखकर उन्होंने खुशी जताई, लेकिन वार्ड में डॉक्टरों के नियमित राउंड न लगाने पर वे भड़क गए. उन्होंने ओपीडी में महिला मरीजों की अधिक संख्या और सिर्फ दो काउंटर होने पर भी नाराजगी व्यक्त की. सीएस ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर एक और काउंटर खोला जाए, ताकि मरीजों को जल्द इलाज मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें