
::: नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने किया था उद्घाटन, लापरवाही पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने जिस धूमधाम से बुधवार को 74 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क और नाला निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया, उसका शिलापट्ट 24 घंटे भी टिक नहीं पाया. जी हां, यह अविश्वसनीय लेकिन सत्य है. नगर भवन के पास स्थापित किया गया यह शिलापट्ट, योजनाओं के शुरू होने से पहले ही धराशायी हो गया. अब इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. गुरुवार की सुबह, जब शहर के लोग अपनी दिनचर्या के लिए निकले, तो उन्होंने इस टूटे हुए शिलापट्ट को देखकर दांतों तले उंगली दबा ली. यह दृश्य किसी त्रासदी से कम नहीं था, लेकिन इसने प्रशासन की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने लगा. नागरिकों ने सरकार और निगम प्रशासन को जमकर ट्रोल किया. लोगों ने सवाल उठाया कि जब शिलापट्ट जैसी छोटी सी चीज 24 घंटे भी नहीं टिक सकती, तो 74 करोड़ की योजनाओं का क्या हश्र होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है