गोंदिया के फर्स्ट एसी कोच की बदहाली, डक्ट टेप के सहारे चल रहा काम

The plight of Gondia's First AC coach

By LALITANSOO | July 18, 2025 9:00 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है. सोनपुर मंडल में चलने वाली 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच की जर्जर हालत सामने आयी है. यात्रियों ने शिकायत की है कि कोच के भीतर एसी पैनल से लेकर दीवारों तक पर डक्ट टेप चिपका हुआ है, जो कई जगहों से उखड़ भी रहा है. यह स्थिति वातानुकूलित यात्रा के नाम पर यात्रियों को दी जा रही सुविधा की पोल खोलती है. इस गंभीर लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री स्नेह अग्रवाल ने कोच के भीतर का वीडियो बनाकर रेल मंत्रालय को टैग करते हुए शिकायत की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सुरक्षा और सुविधा से खिलवाड़ किया जा रहा है. यात्रियों ने इस मामले में रेलवे के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इस शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. यात्री ने बताया कि जब फर्स्ट एसी जैसी प्रीमियम श्रेणी की यात्रा के लिए यात्री अधिक किराया चुकाते हैं, उसकी हालत खराब है. — दीपक – 35

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version