गन्नीपुर में पेयजल संकट, नयी बोरिंग के लिए फंसा एनओसी का पेच

The problem of NOC stuck for new boring

By Devesh Kumar | July 10, 2025 8:20 PM
an image

आइटीआइ कैंपस में लगा निगम को बोरिंग हो चुका है फेल, आसपास के इलाके में गहराया है पेयजल संकट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गन्नीपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) कैंपस के इर्द-गिर्द के इलाकेमें पेयजल संकट गहरा गया है. यहां लगे पुराने बोरिंग के फेल हो जाने के बाद अब नगर निगम प्रशासन ने नया बोरिंग कराने की तैयारी तो कर ली है, लेकिन संस्थान की तरफ से चिह्नित जगह के लिए ”अनापत्ति प्रमाण पत्र” (एनओसी) नहीं मिल पा रहा है. इस तकनीकी अड़चन के कारण कैंपस में पानी की किल्लत बनी हुई है, जिससे छात्र और शिक्षक खासे परेशान हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस संबंध में आइटीआई प्राचार्य को पत्र लिखकर एनओसी देने का अनुरोध किया था. लेकिन, प्राचार्य ने अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें एनओसी जारी करने का अधिकार नहीं है. यह अधिकार श्रम संसाधन विभाग, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक के पास है. पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए, आईटीआई प्राचार्य ने अब सीधे श्रम संसाधन विभाग, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक को पत्र लिखा है. उन्होंने निदेशक से आग्रह किया है कि कैंपस के दक्षिण-पूर्व में सबमर्सिबल बोरिंग कराने के लिए चिह्नित भूमि के लिए जल्द से जल्द एनओसी जारी किया जाए, ताकि नगर निगम बोरिंग का कार्य शुरू कर सके. इधर, पार्षद सनत कुमार ने कहा कि एनओसी मिलते ही नगर निगम नये बोरिंग का कार्य करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version