मतदाता पुनरीक्षण के बीच बढ़ी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की होड़, नगर निकाय से पंचायतों तक में भीड़

मतदाता पुनरीक्षण के बीच बढ़ी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की होड़, नगर निकाय से पंचायतों तक में भीड़

By Devesh Kumar | July 28, 2025 7:48 PM
an image

::: जन्म का साक्ष्य जुटाने में जुटे लोग, नगर निकायों व पंचायतों में उमड़ी भीड़

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इन दिनों जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है. एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर जन्म का साक्ष्य (प्रूफ ऑफ बर्थ) प्रस्तुत करने की बढ़ती अनिवार्यता के कारण छोटे बच्चों से लेकर वयस्कों तक के आवेदन नगर निकायों और पंचायतों में लगातार जमा हो रहे हैं. लोगों को डर इस बात की होने लगी है कि जन्म प्रमाण पत्र बना रहेगा, तो भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. दरअसल, यह पूरी कवायद नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजन (एनआरआईसी) या नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) से जुड़ी संभावित औपचारिकताओं के मद्देनजर हो रही है, जिसमें जन्म के प्रमाण की खोज की जा सकती है. यही कारण है कि इन दिनों लोगों में अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की होड़-सी मची हुई है.

पढ़े-लिखों के लिए मैट्रिक सर्टिफिकेट सहारा, अनपढ़ों को परेशानी

कोर्ट से शपथ पत्र बनाने के मामले भी बढ़े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version