नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना तेज, छूटे घरों को मिलेगा पानी

The remaining houses will get water

By LALITANSOO | June 22, 2025 8:45 PM
an image

वार्ड संख्या 2, 3, 23 और 24 में बचे हुए घरों में पानी के कनेक्शन देने और सप्लाई बहाल करने का काम शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम शहरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में, शहरी नल-जल योजना के तहत जिन घरों में अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी. वहां अब जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत और चालू करने के लिए खास पहल की गयी है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देश पर वार्ड संख्या 2, 3, 23 और 24 में बचे हुए घरों में पानी के कनेक्शन देने और सप्लाई बहाल करने का काम शुरू हो गया है. बताया गया कि इस काम के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पाइप लाइन का विस्तार, मरम्मत, वाल्व लगाना और कनेक्शन जोड़ना जैसे जरूरी काम तेजी से चल रहे हैं. यह सारा काम नगर निगम द्वारा तय किए गए ठेकेदारों और इंजीनियरों की निगरानी में पूरा करने की बात कही गयी है. ताकि लोगों को जल्द से जल्द अच्छी क्वालिटी का पीने का पानी मिल सके. इन वार्डों में खास तौर पर उन इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां नागरिकों को अभी तक नल-जल सेवा का फायदा नहीं मिल पा रहा था या पानी की सप्लाई रुकी हुई थी. नगर आयुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन के मुताबिक शहर के हर परिवार तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना नगर निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके लिए शहर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनायी गयी है. अभी चल रहे कामों की लगातार निगरानी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और तय समय सीमा में काम पूरा किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version