: नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग की घटना : चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम : औराई के राजखंड के हैं पीड़ित शंकर दयाल संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के कंपनीबाग में रिटायर्ड शिक्षक शंकर दयाल के सामने सिक्का फेंक कर बादमाशों ने बैग से 50 हजार रुपये उड़ा लिया गया. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है. घटना के समय वह रेड क्रॉस स्थित एसबीआइ शाखा से रुपये की निकासी कर चप्पल खरीदने के लिए एक दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान चार बदमाशों ने उनके सामने सिक्का फेंक कर झांसे में लेकर बैग से रुपये उड़ा लिया. घटना को लेकर औराई थाना क्षेत्र के राजखंड निवासी रिटायर्ड शिक्षक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है. दारोगा नेहा कुमारी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. इसमें रिटायर्ड शिक्षक के बैग से रुपये उड़ाते बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. पुलिस उनको चिह्नित करने में जुट गयी है. घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह निजी काम के लिए बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे. बैंक में ही बैग में रुपये रख कर चप्पल खरीदने टावर की ओर से जा रहे थे. एक दुकान के पास वह रुक गये, जहां दो युवक पहले से खड़ा था. दो और उसके पीछे से आ गये. उनको बातों में दो युवकों ने उलझाया. इस दौरान किसी ने उनके आगे सिक्का फेंक दिया. दो युवक उसके पास आकर बोला कि चाचा आपका सिक्का गिर गया है. इसी बीच बदमाशों ने उनके बैग का चेन खोलकर रुपये निकाल कर भाग निकले. चप्पल लेने के बाद जब वह रुपये देने के लिए बैग खोले तो सारा रुपया गायब था. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें