:: बिजली की आंख मिनौची से लोग परेशान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली कंपनी लाख दावा करे लेकिन बिजली आपूर्ति सिस्टम में कोई खास सुधार होता नहीं दिखा रहा है. दिन में तो बिजली कटती ही है, लेकिन शाम से देर रात तक बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हो रहे हैं. सोमवार से गुरुवार तक चारों दिन रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही. शुक्रवार को भी यह सिलसिला थमा नहीं, मौसम में थोड़े हुए बदलाव से बिजली की खपत में थोड़ी कमी रही. रात के नौ बजे के आसपास बिजली का लोड 320 मेगावाट के आसपास रहा, जो बीते चार दिनों से 350 मेगावाट के आसपास पिक आवर में गया. रात के समय हर घंटे व डेढ़ घंटे पर बिजली का कटना तय रहता है. ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण उसके फ्यूज उड़ रहे हैं. प्रत्येक दिन पूरे जिले में दो से चार ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड के कारण जल भी रहे हैं. इसके अलावा हाइटेंशन लाइन के जंफर कटने और फ्यूज उड़ने की शिकायत भी खूब आ रही है. यह समस्या किसी खास एक इलाके की नहीं है. कुछ एक वीआइपी इलाकों को छोड़ दें तो बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. सबसे अधिक ट्रिपिंग की समस्या शाम पांच बजे से रात 12-1 बजे तक रहती है. वहीं रात 12 बजे के बाद फ्यूज कॉल की संख्या भी खूब होती है. वहीं केबल वाले इलाकों में ओवरलोड से केबल फॉल्ट के मामले बहुत बढ़े है. एक बार केबल अगर शाम को जला तो फिर उस इलाके में अगले दिन ही केबल बदलने के बाद बिजली चालू हो पाती है. यह समस्या तो शहर में है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति बहुत खराब है. शहर की तुलना में वहां फॉल्ट की संख्या कम है, लेकिन फॉल्ट होने पर उसे बनाने में काफी अधिक समय लगता है. रात के समय हेल्पलाइन नंबर जल्दी लगता नहीं तो कुछ अभियंता फोन तक नहीं उठाते. उपभोक्ता यहां करें शिकायत माड़ीपुर ऑफिस : 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन
संबंधित खबर
और खबरें