:: सीसीटीवी में चेहरा दिखने के बाद की गयी बदमाश की पहचान
:: पुलिस की दबिश की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया शातिर
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में चार दिन पूर्व सेवानिवृत्त महिला शिक्षक की चेन झपटकर फरार हुए शातिरों का तार कटिहार जिले के कोढ़ा से जुड़ा मिला है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा बदमाश कटिहार के कोढ़ा का रहने वाला है. सुराग मिलने के बाद काजीमाहम्मदपुर थाने की पुलिस टीम कटिहार पहुंची. यहां पुलिस की दबिश की भनक लगते ही शातिर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां से चेन बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है