मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत निष्पादित परिवादों से संबंधित एक-एक सफल कहानियों को पंचायती राज विभाग जुटा रहा है. पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों से 20-20 सफल कहानी से संबंधित तस्वीर की मांग की गयी है. इसके आलोक में संयुक्त सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त से अपने जिले से एक-एक सफल कहानी का चयन कर इसकी तस्वीर उपलब्ध कराने को कहा है. बताया गया कि पिछली बार भी इसकी मांग की गयी थी, लेकिन अब तक यह अप्राप्त है. इसपर संयुक्त सचिव ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से इसकी मांग की गयी है. प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने जिलों से एक-एक सफल कहानी का चयन कर शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि इसे मंत्रालय को प्रेषित किया जा सके. विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे निष्पादित परिवाद का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय की ओर से बैठक आयोजित की जानी है, जिसमें इसपर चर्चा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें