भीषण गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, पारा 39 डिग्री तक जा सकता है
सुबह से ही सूरज की तपिश ने झुलसाया, बेचैन कर देने वाला था दिन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शुक्रवार को दिनभर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मतलब गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहा है.
1 जून के आसपास हल्की बारिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है