मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बेजुबान के लिए पेड़ का छांव सहारा
इस भीषण गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है. बेजुबान जानवर भी दिनभर पेड़ों की छांव में सुस्ताते नजर आ रहे हैं. गर्मी की तपिश बुझाने के लिए मवेशी नदियों और तालाबों के किनारे एकत्रित हो रहे हैं, जबकि प्यास से व्याकुल पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. किसानों के लिए भी मौसम काफी मुश्किल पैदा कर रहा है. रबी से लेकर सब्जी की खेती करने वाले किसान पटवन से फसल बचा रहे है.
छाछ, लस्सी तरबूज खीरा की बढ़ी बिक्री
ऊमस वाली गर्मी से बचने के लिए लोग दही, दूध, छाछ, लस्सी, नींबू पानी, ग्लूकॉन डी का सेवन कर रहे है. इसके कारण इन सभी सभी चीजों की बिक्री काफी बढ़ी हुई है.तरबूज और खीरा जैसे पानी वाले फल का डिमांड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है