Muzaffarpur : झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं के ढाई लाख रुपये ले भागे उचक्के

Muzaffarpur : झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं के ढाई लाख रुपये ले भागे उचक्के

By ABHAY KUMAR | June 24, 2025 9:45 PM
an image

शाहपुर मरीचा पंचायत के छपकी और सुबधिया नूर गांव का मामला तांत्रिक के वेश में पहुंचे उचक्कों ने दो गांवों में दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मनियारी शाहपुर मरीचा पंचायत के छपकी और सुबधिया नूर गांव में मंगलवार को झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक के वेश में पहुंचे दो उचक्कों ने महिलाओं को झांसे में लेकर ढाई लाख रुपये ले भागे़ वहीं दोनों पीड़ितों ने थाने में देर शाम तक आवेदन नहीं दिया था. छपकी गांव निवासी ननकी साह की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि करीब साढ़े 10 बजे एक बाइक दो तांत्रिक घर के पास उतरे और मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हारे घर व परिवार के सदस्यों पर भूत-प्रेत का साया है. हमारी पूजा से तुम्हारे घर व सभी सदस्यों का कल्याण हो जायेगा. इसके बाद दोनों ने मुझे झांसे में लेकर पहले पांच हजार ठग लिये़ उसके बाद परिवार के सदस्यों को जंतर देने के नाम पर दुबारा चार हजार रुपये ले लिये़ वहीं दिये हुए पांच जंतरो में एक को घर के अंदर जलाने के लिए भेजा़ इसी बीच मौका देख दोनों तांत्रिक फरार हो गये. इसके बाद दोनों उचक्के सुबधिया नूर गांव निवासी विमल राम के घर पहुंचे. वहां पहुंचते ही महिलाओं को बुलाने लगे. घर से निकलते ही मुन्नी देवी ने दोनों बाबाओं को पैर छूकर प्रणाम किया. तुरंत उचक्कों ने कहा कि तुम्हारा पति घर पर नहीं है़ उसकी मौत कैंसर से होने वाली है. पूजा-पाठ करना होगा, तो वह स्वस्थ हो जायेगा़ पीड़ित मुन्नी देवी ने बताया कि उचक्कों ने मुझे पति की मौत का झांसा देकर मुझे अपने वश में कर लिया़ फिर वहां पास में खड़ी महिलाओं को जाने को बोला़ उसके बाद उचक्कों ने बोला मकान बनाने के लिए पैसा रखी हो, उसे लाकर यहां रखो़ मंत्र जाप कर तुम्हारे पति का इलाज कर देंगे और घर में ही बुरी आत्मा को खत्म कर देंगे, जिसके बाद तुम्हारा सारा कष्ट समाप्त हो जायेगा. उसके झांसे में आकर मकान बनाने के लिए वर्षों से जमा किये गये ढाई लाख रुपये लाकर उनके पास रख दिया़ उसके बाद देानों ने मुझे अगरबत्ती जलाकर देते हुए बोला कि पीपल के पेड़ के नीचे रखकर आओ़ तब तक हम तुम्हारी घर से बुरी आत्मा को भगाता हूं. पीपल के पास अगरबत्ती खोंसकर लौटी, तब तक उचक्के मेरे रुपये लेकर भाग चुके थे. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि पीड़ितों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. शिकायत देने के बाद कार्रवाई की जायेगी़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version