नदी के जलस्तर में गिरावट, एक चचरी पुल हुआ चालू

नदी के जलस्तर में गिरावट, एक चचरी पुल हुआ चालू

By PRASHANT KUMAR | June 17, 2025 10:40 PM
an image

औराई. बागमती नदी के जलस्तर में मंगलवार की सुबह से शाम तक लगभग चार फुट की कमी आई है. इस बीच बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा में अतरार घाट पर चचरी पुल संचालक छोटन सहनी ने कठिन परिश्रम से चचरी पुल चालू कर दिया. काफी मशक्कत के बीच दस मजदूरों को लगाकर मंगलवार की दोपहर बाद अतरार घाट स्थित चचरी पुल चालू हो गया. जिससे औराई दक्षिणी क्षेत्र के पचास हजार लोगों को आवागमन में राहत मिली है. विदित हो कि सोमवार की अहले सुबह से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी हो गई थी जो दोपहर तक लगभग चार फुट की वृद्धि हुई थी. इस कारण बामती नदी की दक्षिणी उपधारा में मधुबन प्रताप घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया था. अतरार घाट पर बने चचरी पुल के भी दर्जनों बांस बल्ला पानी में बह गया था. चचरी पुल दोबारा चालू हो जाने से औराई दक्षिणी क्षेत्र के अतरार, अमनौर, महेशवारा, सहिलाबल्ली, सरहंचिया, डीहजीवर पंचायत के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version