दरवाजे पर नहीं आयी बरात, पुलिस के हस्तक्षेप पर मंदिर में विवाह

दरवाजे पर नहीं आयी बरात, पुलिस के हस्तक्षेप पर मंदिर में विवाह

By PRASHANT KUMAR | June 17, 2025 10:41 PM
an image

:: बोचहां के काशीरामपुर गांव का मामला :: तय शादी के दिन नही आई बारात, अगले दिन हुई शादी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर पंचायत अंतर्गत काशीरामपुर गांव में तय शादी होने के बाद भी बारात नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. कटरा थाना क्षेत्र के सिदासपुर गांव निवासी सुशील शर्मा की लड़की कंचन कुमारी को लेकर इसके मामा रवींद्र शर्मा ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने वर पक्ष से संपर्क किया लेकिन तीन घंटे तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद वधु पक्ष लड़की को लेकर थाना पर पहुंचे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव की पहल पर लड़का पक्ष समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा गांव निवासी उमाकांत शर्मा अपने पुत्र पंकज शर्मा को लेकर थाना पर पहुंचे. इसके बाद थानाध्यक्ष की पहल पर थाना के समीप प्रखंड परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में मंगलवार की शाम शादी सम्पन्न हुई. वधु पक्ष के लड़की के मामा रवींद्र शर्मा ने बताया कि शादी 16 जून दिन सोमवार को तय थी. देर रात वर पक्ष बारात लेकर नहीं आया. लगाकर सम्पर्क भी किया गया.फिर भी लड़का पक्षा नहीं पहुंचा. इसके बाद शादी के अगुवाई कर रही समस्तीपुर जिला के चम्पापुर गांव निवासी संतोष शर्मा की पत्नी शोभा देवी दो बजे रात में चार चक्का वाहन से एक महिला के साथ दरवाजे पर पहुंची. पूछताछ के बाद इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गई. सूचना पर आए डायल 112 पुलिस टीम ने तीन घंटे तक सम्पर्क किया लेकिन वर पक्ष नहीं पहुंचा. इसके बाद लड़की पक्ष के सभी लोग बोचहां थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष की पहल पर वर पक्ष लड़का को लेकर थाना पहुंचे. काफी देर बाद दोनों पक्ष में आपसी सहमती बनी. इसके बाद दोनों पक्ष की रजामंदी से मंदिर में शादी करायी गयी. लड़का के पिता उमाकांत शर्मा ने बताया कि सकरा मंदिर में शादी के लिए बुलाया गया था, लेकिन लड़की पक्ष दरवाजे पर आने को कह रहे थे. बाकी कोई बात नहीं है. इसको लेकर लड़का व बारात दरवाजे पर नहीं पहुंची.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version