Home बिहार मुजफ्फरपुर जदयू नेता के घर में घुसा चोर, एसी चलाकर रातभर की चोरी, 10 लाख की संपत्ति पर हाथ समेटा

जदयू नेता के घर में घुसा चोर, एसी चलाकर रातभर की चोरी, 10 लाख की संपत्ति पर हाथ समेटा

0
जदयू नेता के घर में घुसा चोर, एसी चलाकर रातभर की चोरी, 10 लाख की संपत्ति पर हाथ समेटा

: ब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा बटलर कॉलोनी की घटना

: रेलवे पटरी से चोर घर के पीछे वाली खिड़की पर पहुंचा

: कमरे को अंदर से बंद करके वारदात को दिया अंजाम

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर के किराये की मकान से चोरों ने 10 लाख की संपत्ति बीती रात चोरी कर ली. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा बटलर कॉलोनी की है. चोर घर के पीछे से रेलवे पटरी होकर आया. खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश किया. दरवाजा अंदर से बंद करके एसी चलाकर पूरी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोदरेज, ट्रंक व अलमारी को तोड़कर उसमें रखे नौ लाख की सोने व चांदी की ज्वेलरी, कीमती बनारसी साड़ी और आठ हजार नकदी समेत 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के समय दूसरे कमरे में जदयू नेता कुमारेश्वर व उनकी शिक्षिका पत्नी सुचिता कुमारी सोई हुई थी. मंगलवार की सुबह जब वे लोग सोकर उठे तब उनको चोरी की जानकारी हुई. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. रेलवे ट्रैक की ओर से आने के कारण चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद नहीं हो पायी है.

कुमारेश्वर ने बताया है कि वे मूल रूप से शहर के इमलीचट्टी के रहने वाले हैं. वर्तमान में संजय सिनेमा के सामने बटलर कॉलोनी में रहते हैं. पत्नी सुचिता कुमारी सरकारी शिक्षिका हैं. वहीं, उनका पुत्र विवेक राज भी बीपीएससी से शिक्षक नियुक्त हुए हैं. वर्तमान में वह दरभंगा जिला के बेनीपुर में पोस्टेड है. यहां उन्होंने तीन रूम का फ्लैट रखा है. सोमवार की रात 11:30 से 11:45 के बीच में दोनों पति- पत्नी खाना खाकर सोने चले गये. पीछे वाला कमरा जो रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है उसी कमरे की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version