मेला रूट के जर्जर तार को बदले जायेंगे, तार की ऊंचाई बढ़ेगी

The worn out wires will be replaced

By KUMAR GAURAV | June 29, 2025 7:50 PM
an image

– मेला रूट के सभी जेइ को एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने का निर्देश – बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगेगा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की टीम ने मेला रूट का निरीक्षण कर अगले एक सप्ताह भीतर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. मेला रूट में जहां भी बिजली के पाेल पर तार का जंजाल है उसे साफ करना है. जहां जर्जर तार व ज्वाइंट, पिन इंसुलेटर, जंफर आदि को दुरुस्त करने को कहा गया है. इसक अलावा हाइटेंशन लाइन और लो टेंशन लाइन के तार की ऊंचाई कम है उस जगह एडिशनल पोल लगाकर तार की ऊंचाई बढ़ानी है. तार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए पोल गाड़ने में परेशानी हो रही है तो इसकी सूचना संबंधित जेई अपने वरीय अधिकारी को दे ताकि जिला प्रशासन के सहयोग से वहां पोल गाड़ने की दिशा में कार्रवाई की जा सके. बिजली के पोल पर से अनावश्यक रूप से गुजरने वाले जनरेटर व इंटरनेट के तार को हटाने का निर्देश दिया गया है. अगर वह स्वत तार नहीं हटाते है तो उन तार को काटकर हटाया जायेगा. इसके अलावा गरीबस्थान मंदिर के निकट एक एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर जगह की तलाश जारी है. फकुली से रामदयालु और रामदयालु से गरीबस्थान मंदिर तक पूरे कांवरिया मार्ग में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये है. इस रूट में पड़ने वाले सभी ट्रांसफॉर्मर का मेंटेनेंस पूरा करना है. मेला शुरू होने से पहले पोल में पॉलिथिन शीट लपेटी जायेगी. इसके अलावा ऊर्जा नगर, नयाटोला, मिस्कॉट, चंदवारा, सिकंदरपुर, ई हाउस, कंपनीबाग पीएसएस जिससे कांवरियां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है वहां भी मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इधर मामले में शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि कांवरियां मार्ग में अधिकांश जगहों पर एलटी लाइन में केबलिंग हो चुकी है. मेंटेनेंस का काम जारी है जो समय से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version