मड़वन मुज:
करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर मारे गए युवक की पहचान हो गई है मृतक की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी बिजली साह के पुत्र 30 वर्षीय क्रांति कुमार साह के रूप में हुई थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 18 मई को मृतक घर से निकला था उसने घर मे परिजनों को बाजार से मछली लाने की बात कही थी मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष को बताया की युवक खाने-पीने का शौकीन था वह तारी पिता था वही वह पीने के बाद थोड़ा असहज हो जाता था वह काफी दिनों से बाहर रहने के कारण भोजपुरी व हिंदी भाषा कम बोल पाता था पीने के कारण नर्भस होकर यह वहां पहुंच गया और वही ग्रमीणों द्वारा पीटकर हत्या कर दिया गया था मृतक शादी शुदा था उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है मृतक अपने साले के शादी में आसाम से घर आया था वह आसाम में ही मजदूरी का काम करता था मृतक कई दिनों से जब घर नही पहुँचा तो परिजनों द्वारा शोशल मीडिया में उसके तसवीर जब डाला तो तस्वीर डालते ही उसकी मौत की सूचना मिली फिर परिजन करजा थाना गया और जब उसे घटना की पूर्ण जानकारी मिली तो एसकेएमसीएच पहुँच शव को बरामद कर घर ले गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है