Home बिहार मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट, चलाने के लिए ऑपरेटर ही नहीं

सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट, चलाने के लिए ऑपरेटर ही नहीं

0
सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट, चलाने के लिए ऑपरेटर ही नहीं

कोरोना को लेकर मॉकड्रील के दौरान प्लांट का मीटर और बल्ब मिला खराब

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. विभिन्न राज्यों से नये मामलों की पुष्टि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में संभावित चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. शनिवार को सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल की गयी. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना था कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली आपात स्थिति में कितनी सक्षम है. कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और टेक्निकल टीम की मौजूदगी रही. मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर उसका प्रेशर देखा गया. ऐसे में कहीं बल्ब खरब मिला तो कहीं मीटर ही काम नहीं कर रहा था. अस्पताल अधीक्षक ने खराब पडे सामग्री को ठीक कराया और चालू की. हालांकि उन्होंने मुख्यालय को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहां है कि ऑक्सीजन प्लांट तो चालू है, लेकिन चलाने वाले ऑपरेटर ही नहीं हैं. ऐसे में कोरोना की जंग कैसे लगेंगे. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यह मॉक ड्रिल स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की गयी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ते हैं, तो अस्पताल ऑक्सीजन की मांग को बिना किसी बाधा के पूरा कर सके. मॉक ड्रिल के दौरान सभी मशीनों, पाइपलाइनों और सपोर्टिंग सिस्टम की जांच की गई, और संभावित तकनीकी खामियों को चिह्नित कर सुधार की दिशा में काम शुरू किया गया. इधर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही जिलों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, आइसीयू बेड और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version