आज सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हंगामे की आशंका, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात

आज सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हंगामे की आशंका, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात

By Devesh Kumar | April 18, 2025 6:36 PM
an image

::: शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से होगी बैठक,

सातवें वेतनमान और पेंशन जैसे मुद्दों पर कर्मचारियों में नाराजगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की शनिवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में हंगामे की आशंका जतायी जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक के लिए मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए गायघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. निगम प्रशासन के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया है. दरअसल, बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय होना है. वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान के भुगतान और मृत कर्मचारियों की विधवाओं को पारिवारिक पेंशन की रुकी हुई राशि जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के मूड में हैं. आशंका है कि कर्मचारी बैठक के दौरान हंगामा और प्रदर्शन कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version