प्रभात खास : ऑनलाइन फ्रॉड
संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों का असर उत्तर बिहार के औद्योगिक राजधानी मुजफ्फरपुर में भी साफ तौर पर दिखने लगा है. साइबर ठगी के रोज नए- नए मामले जिले में सामने आ रहे हैं. जमीन की रजिस्ट्री और अन्य सरकारी कार्यों के लिए दिए गए आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का दुरुपयोग का खतरा बढ़ गया है. अपराधी रजिस्ट्री समेत अन्य कार्यालय से आधार नंबर व फिंगरप्रिंट हासिल करके करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. वित्तीय सेवा विभाग की हालिया रिपोर्ट, जिसमें पिछले एक साल में धोखाधड़ी की राशि में पांच गुना बढ़ोतरी का जिक्र है. मुजफ्फरपुर जैसे शहरों के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है, जहां जमीन-जायदाद के लेनदेन में बायोमेट्रिक पहचान का व्यापक उपयोग होता है. आर्थिक अपराध इकाई पटना ने आम लोगों से जागरूक रहने की अपील की है. रजिस्ट्री कार्यालयों और बैंकों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने आधार और फिंगरप्रिंट का उपयोग करते हैं. अपराधियों की नजर ऐसे ही डेटा पर होती है, जिसे वे विभिन्न माध्यमों से हासिल कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की थी कि आधार पेमेंट सिस्टम में धोखाधड़ी फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक के दुरुपयोग के कारण हो रही है, जो इस बात को बल देता है कि मुजफ्फरपुर में भी ऐसे मामलों की आशंका प्रबल है.स्थानीय स्तर पर भी बढ़ रही है चुनौती राष्ट्रीय स्तर पर 2022-23 में 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 1,457 करोड़ रुपये तक पहुंची धोखाधड़ी की राशि यह बताती है कि यह समस्या किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है. एक लाख रुपये से अधिक के बड़े मामलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर 4.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.02 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मुजफ्फरपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में जहां अचल संपत्ति का कारोबार खूब होता है, ऐसे में आधार और फिंगरप्रिंट के दुरुपयोग का खतरा और भी बढ़ जाता है.
साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे
डेटा चोरी: रजिस्ट्रार कार्यालयों या अन्य एजेंसियों से मिलीभगत के जरिए या साइबर हमलों से संवेदनशील आधार और फिंगरप्रिंट डेटा चोरी करना.
नकली बायोमेट्रिक: कुछ मामलों में चुराए गए फिंगरप्रिंट डेटा का उपयोग कर नकली फिंगरप्रिंट बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम देना.
बैंकों से समन्वय : स्थानीय बैंकों को यूआइडीएआइ के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने और एइपीएस सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश देना. खासकर, जिन खातों में एइपीएस की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इसे डिसेबल करने की सलाह देना.
त्वरित शिकायत प्रणाली : मुजफ्फरपुर में साइबर अपराध की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) के बारे में व्यापक प्रचार करना.बचाव के लिए आम नागरिकों को विशेष सलाह
हर लेनदेन की पुष्टि करें: किसी भी लेनदेन या सत्यापन से पहले उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करें. यदि संदेह हो तो मना कर दें.
नियमित रूप से बैंक स्टेटमेंट चेक करें : अपने बैंक खाते के लेन-देन पर कड़ी नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है