:: मौसम विभाग की ओर से 14 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में लोग इन दिनों चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल हैं. क्योंकि मानसून कमजोर बना हुआ है. मंगलवार को भी दिनभर लोग बारिश के इंतजार में बेचैन रहे, लेकिन आसमान से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक भी स्थिति में खास सुधार की उम्मीद नहीं है, जिससे किसानों और आम जनता की चिंताएं बढ़ गयी है. इस सप्ताह मानसून के कमजोर रहने की संभावना है. इस कारण आमतौर पर मौसम शुष्क ही रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में कहीं-कहीं और उत्तर बिहार के अन्य जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है जो कि नाकाफी साबित होगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान और हवा की स्थिति
तापमान की बात करें तो इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यह उच्च तापमान और नमी का मिश्रण लोगों को असहज कर रहा है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है, जिससे उमस और बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है