प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के रेवा गांव से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के तट रेवा घाट पर लगने वाली श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री ने सोमवार को घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीओ के अवकाश पर रहने के कारण बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि कांवरियों तथा श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं घाट पर लाइट की व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी के साथ अधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया गणिनाथ सहनी, समाजसेवी मुनचुन सिंह सहित अन्य लोगों से श्रावणी मेला के क्रम में सहयोग करने की बात कही. एसडीओ पश्चिमी ने कहा कि नहाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी जो गहरे पानी के बराबर गश्त करते रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें